किशनगंज जिले में लगातार बढ़ रही ठंड के कारण सभी सरकारी, निजी स्कूल व मदरसों की छुट्टियां 10 जनवरी 2023 तक बढ़ा दी गई हैं।
शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार किशनगंज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा गुरुवार 5 जनवरी को लिखित आदेश जारी किया गया। इसमें सभी स्कूलों की कक्षा 8 तक की छुट्टियों को बढ़ाने का ऐलान किया गया है।
बता दें कि इससे पहले 23 दिसंबर 2022 के आदेश अनुसार, किशनगंज जिले में कक्षा 8 तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालय तथा मदरसों को 29 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक बंद कर दिया गया था। लेकिन, बढ़ती ठंड को देखते हुए इन छुट्टियों को दोबारा से बढ़ा दिया है।
Also Read Story
आदेश में लिखा गया है कि 10 जनवरी 2023 तक कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी, लेकिन इस अवधि में सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और कार्यालय भी खुले रहेंगे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
