बिहार के किशनगंज में पिछले कुछ दिनों से चरमराई बिजली व्यवस्था से जिलावासी काफी परेशान हैं। इसको लेकर किशनगंज में जगह जगह विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिले हैं। बिजली व्यवस्था ठप होने पर सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर कर अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं। मामले को तूल पकड़ता देख गुरुवार को किशनगंज के चारों विधायक जिला पदाधिकारी से मिलने पहुंचे।
किशनगंज, कोचाधामन, ठाकुरगंज और बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायकों ने बिजली और ग्रामीण इलाके में नदी से हो रहे कटाव को लेकर जिला पदाधिकारी के साथ बैठक की। जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया और ग्रामीणों की परेशानी जल्द से जल्द दूर करने के लिए विचार विमर्श किया।
Also Read Story
बैठक के बाद क्या बोले ठाकुरगंज विधायक
बैठक के बाद ठाकुरगंज विधायक सऊद असरार ने बताया कि इलाके में बिजली और नदी कटाव की समस्या पर जिला पदाधिकारी से बातचीत हुई। किशनगंज में 7-8 वर्ष पहले दो पावर ग्रिड बनाये गये थे हालांकि, उनमें से एक ठाकुरगंज में बनना था। ठाकुरगंज में पावर ग्रिड का काम शुरू किया गया है जो अगले साल मार्च तक बनकर तैयार हो सकता है।
नदी कटाव के बारे में ठाकुरगंज विधायक ने कहा कि उन्होंने कटाव से प्रभावित क्षेत्रों के बारे में जिला पदाधिकारी को लिख कर दिया है। कई जगहों पर काम शुरू हो गया है। किशनगंज जिला पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि बाकी जगहों पर भी बहुत जल्द नदी कटाव से राहत के लिए काम कराया जाएगा।
बहादुरगंज विधायक ने कहा- सभी विधायक विभाग से करेंगे शिकायत
बहादुरगंज के विधायक अंजार नईमी ने कहा कि पावर ग्रिड की दूरी बहुत लंबी होने के कारण बिजली की समस्या आ रही है। जिला पदाधिकारी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि ग्रिड बनने में कुछ समय लगेगा और अभी तत्कालीन तौर पर इसका समाधान निकाला जा रहा है।
“ग्रिड से नजदीक जो लोग हैं उन्हें बिजली मिल जाती है लेकिन जो दूरी पर हैं उन्हें बहुत समस्या होती है। डीएम साहब ने आश्वस्त किया है कि जल्द यह काम हो जाएगा। ठाकुरगंज में अभी ग्रिड बन रहा है। डीएम साहब ने बताया कि एक ही सब डिविज़न होने के कारण दोनों ग्रिड किशनगंज में ही बन गया। इसको ठाकुरगंज या बहादुरगंज में बनना था,” अंजार नईमी ने कहा।
आगे उन्होंने कहा कि इस बार 1300 इंसुलेटर ख़राब हुए हैं जिन्हें बदला गया है। एक साथ इतने इंसुलेटर खराब कैसे हुए इसकी जांच होनी चाहिए। इस संबंध में सभी विधायक विभाग को चिट्ठी लिखेंगे।
घटिया बिजली उपकरण लगाने वालों पर हो जांच: कोचाधामन विधायक
कोचाधामन के विधायक इज़हार असफी ने इंसुलेटर और बाकी बिजली उपकरण के खराब होने पर अपनी नाराज़गी जताई और इसकी जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि किशनगंज के जिला पदाधिकारी ने उन्हें बताया कि लंबे समय से इंसुलेटर के खराब होने की शिकायतें आ रही हैं। इसके कारण ग्रामीणों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बच्चों की पढ़ाई इससे काफी प्रभावित हो रही है।
इज़हार असफी ने कहा, “इतना घटिया सामान खरीदा गया है जिस कारण थोड़ी सी बारिश से उपकरण उड़ जाता है। किशनगंज जिले में बारिश से पहले ही बिजली काट दी जाती है, उसके बावजूद इंसुलेटर उड़ जाता है। इसका मतलब है कि घटिया सामान का उपयोग किया गया है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम विधानसभा में इसको लेकर आवाज़ उठाएंगे।”
आगे उन्होंने बताया कि नदी कटाव की समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी से बातचीत की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि उन सभी इलाकों में जहां नदी गांव के काफी नजदीक पहुंच चुकी है, वहां नदी को रोकने के लिए कदम उठाया जाएगा।
किशनगंज विधायक बोले-सदन में उठाएंगे आवाज़
किशनगंज के विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि उन्होंने इंसुलेटर की समस्या को लेकर पटना में बिजली विभाग से बात की। उन्हें बताया गया कि पूरे राज्य में एक ही तरह के इंसुलेटर का प्रयोग किया जाता है। उत्तरी क्षेत्र में अधिक बिजली गरजती है जिस कारण इंसुलेटर की खराबी की समस्या देखी जा रही है।
आगे उन्होंने कहा, “खासकर इस जगह के लिए हमने मांग की है कि यहां इंसुलेटर कवर कर पाए ऐसा उपकरण दिया जाए। जो काम हुआ है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। ये लोग आते हैं बाहर से, ठेका लेकर मनमौजी काम कर के जाते हैं। इस पर बिल्कुल कार्रवाई होनी चाहिए। अगर मौका मिला हमलोग को तो इस आवाज़ को हमलोग सदन में उठाएंगे।”
किशनगंज डीएम ने दिया जल्द कार्रवाई का भरोसा
किशनगंज जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि बिजली और नदी कटाव समेत जिले की कई समस्याओं पर चारों विधायकों से बात हुई। इस बार सामान्य से अधिक बिजली गरजने से बिजली उपकरणों में काफी समस्या देखने को मिली। इस समय बिजली से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान कर लिया गया है।
नदी कटाव के बारे में उन्होंने कहा कि रतुआ और महानंदा नदी के पास गांवों में कटाव की समस्या देखी जा रही है। इस बारे में विधायकों ने कुछ जगह चिन्हित की है। जल्द इन जगहों पर राहत कार्य कराया जाएगा जिसके लिए डब्ल्यूआरडी विभाग और जिले के सारे बीडीएस, सीओ समेत कई अधिकारियों को अवगत कराया गया है। पूरी टीम समस्या के समाधान में जुट गई है।
जलजमाव की समस्या पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत, नगर परिषद, पंचायत समिति के कार्यकारणी अधिकारियों से ड्रेनेज को ठीक कराने को कहा गया है। कई जगहों पर पानी की निकासी को सुधारा जा चुका है, बाकी बची जगहों पर भी जल्द काम करा लिया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।