जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई और ईडी की पूछताछ के बाद लालू यादव आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। लालू यादव के साथ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी कोर्ट पहुंची।
कोर्ट में लालू यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी ने जमानत याचिका दाखिल की जिसे मंजूर करते हुए 50000 रुपए के निजी मुचलके पर जमानत का आदेश दे दिया गया। मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी।
Also Read Story
बता दें कि बीते 6 मार्च को राबड़ी देवी से पटना में और 7 मार्च को मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर लालू यादव से पूछताछ की गई थी। कुछ दिनों के बाद ईडी की छापेमारी के अनुसार, तेजस्वी यादव के ठिकानों से 600 करोड़ की बेनामी संपत्ति बरामद की गई है।
गौरतलब है कि जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामला लालू प्रसाद यादव के रेलमंत्री (2004-09) रहने के समय हुआ था। सीबीआई के केस के अनुसार, ग्रुप डी की बहाली में जमीन लेकर अभ्यर्थियों को नौकरी दी गई थी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
