बिहार के अररिया जिले में हिरासत में हो रही मौतों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान, राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन और पार्टी के महासचिव इंजीनियर आफताब आलम ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने पूर्णिया में AIMIM प्रमुख बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी को गाली देने, सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने, मॉब लिंचिंग और अश्लील भोजपुरी गानों जैसे मुद्दे भी उठाये। नेताओं ने मांग की कि इन सभी मामलों में अपराधियों पर सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाए।
Also Read Story
AIMIM नेताओं ने हाल ही में अररिया में हिरासत में हुई दो मौतों — सोहराब खान उर्फ मुन्ना और मिथलेश राम — का ज़िक्र किया, जो आर्थिक रूप से कमजोर और मुस्लिम-महादलित समुदाय से थे।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ‘मैं मीडिया’ ने इसको लेकर एक ग्राउंड रिपोर्ट ‘अररिया में लगातार बढ़ रही मुस्लिम-महादलित कैदियों की हिरासत में मौत’ प्रकाशित किया था। इससे पहले 2022 में भी हमने एक रिपोर्ट की थी, जिसमें बताया गया था कि 2020 से 2022 के बीच भी अररिया में हिरासत में छह से अधिक मौतें हुई थीं और सभी मृतक अल्पसंख्यक या महादलित समुदाय से थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।