असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से महागठबंधन में शामिल किए जाने की औपचारिक मांग की है। AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर पार्टी की मंशा स्पष्ट की है।
अख्तरुल ईमान ने अपने पत्र में लिखा है कि AIMIM वर्ष 2015 से ही बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रही है और उसका उद्देश्य शुरू से ही धर्मनिरपेक्ष मतों के बिखराव को रोकना रहा है। पत्र में उन्होंने जोर देकर कहा कि “सेक्युलर वोटों के बिखराव के कारण ही सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता में आने का अवसर मिला है”।
Also Read Story
उन्होंने याद दिलाया कि पार्टी ने पूर्व के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भी महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई थी, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी। अब जब 2025 का विधानसभा चुनाव नजदीक है, AIMIM एक बार फिर महागठबंधन में शामिल होने को इच्छुक है। अख्तरुल ईमान ने यह भी बताया कि उन्होंने इस विषय में RJD, कांग्रेस और वामदलों के कई वरिष्ठ नेताओं से मौखिक और टेलीफोनिक बातचीत की है, जिसकी चर्चा मीडिया में भी हो चुकी है।
पत्र में AIMIM नेता ने यह भी लिखा, “यदि हम सब मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ते हैं, तो मुझे पूरा विश्वास है कि सेक्युलर वोटों के बिखराव को रोका जा सकेगा और बिहार में अगली सरकार महागठबंधन की ही बनेगी।”
आपको बता दें कि 2020 में AIMIM के पांच विधायक जीते थे, लेकिन दो साल के अंदर ही चार विधायक पार्टी छोड़ कर राजद में शामिल हो गए थे। उसके बाद से ओवैसी, ईमान और AIMIM के अन्य नेता राजद पर AIMIM को तोड़ने का आरोप लगाते रहते हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।