बिहार: देश की अग्रणी निजी यस बैंक के संकट ने मधेपुरा के धान किसानों को भी अपने आगोश में ले लिया है। जिले के जो किसान पैक्स को धान दिए थे, उस के उचित मूल्य का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। किसानों की मानें तो पैक्स द्वारा उन्हें बताया जाता है कि कॉपरेटिव बैंक का खाता Yes Bank में है जिससे अभी कोई लेनदेन नहीं हो रही है, ऐसे में मधेपुरा के किसान परेशान हैं।