राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने चुनाव हारने के बाद गुरुवार को पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान कुशवाहा ने कहा कि सोशल मीडिया का ज़माना है, उच्च तकनीक है, किसी को कुछ बताने की जरुरत है? उन्होंने आगे कहा कि सबको सब कुछ मालूम है, हमको कुछ नहीं कहना है और हमको कहने की जरुरत भी नहीं है।
Also Read Story
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के फैक्टर बनने के विषय में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह फैक्टर बना या उनको फैक्टर बनाया गया, सारी चीजें सभी को मालूम है।
उल्लेखनीय है कि इस लोकसभा चुनाव में काराकाट से एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा है। यहां से वामपंथी दल के प्रत्याशी राजाराम सिंह 1,05,858 मतों से विजयी हुए। दूसरे नंबर पर भोजपुरी अभिनेता और निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह रहे, जिन्हें 2,74,723 वोट मिले।
माना जा रहा है कि पवन सिंह के चुनावी मैदान में उतरने के कारण कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा। पवन सिंह को भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन, उन्होंने टिकट वापस कर दिया था। इसके बाद वे बतौर निर्दलीय प्रत्याशी काराकाट से चुनावी मैदान में उतर गए। भाजपा ने बाद में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।