बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने नियोजित शिक्षकों से संबंधित दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के एडमिट कार्ड को लेकर अपडेट जारी किया है। सक्षमता परीक्षा-2 के लिये एडमिट कार्ड 16 अगस्त से अपलोड कर दिया जायेगा। अभ्यर्थी, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
शिक्षक अभ्यर्थियों को अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। उसके बाद अपने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से प्रतिहस्ताक्षरित कराना होगा। बिना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के प्रतिहस्ताक्षर के प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा तथा उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Also Read Story
बोर्ड ने आवेदकों को प्रवेश पत्र में अंकित तिथि, समय, परीक्षा केन्द्र के अनुसार ही परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होने की सलाह दी है। साथ ही प्रवेश पत्र में अंकित दिशा-निर्देशों का भली-भाँति अध्ययन करने तथा उसका पालन करने की अपील की है।
सक्षमता परीक्षा (CTT)-2024 के दूसरे चरण की परीक्षा 23-26 अगस्त के बीच आयोजित की जायेगी। ये परीक्षा कंप्यूटर आधिरत मोड (CBT) में होगी। इसके लिये राज्य के प्राइमरी, मिडिल, हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों में नियुक्त व कार्यरत शिक्षक (शारीरिक शिक्षक सहित) और पुस्तकालयाध्यक्ष पदों पर कार्यरत नियोजित शिक्षकों ने आवेदन किया है।
ऐसे शिक्षक जो पहले चरण की सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए या अनुत्तीर्ण (फेल) हुए हैं, वे भी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। साथ ही वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिन्होंने पहले चरण की सक्षमता परीक्षा के लिये आवेदन पत्र भरा व परीक्षा शुल्क जमा किया है परन्तु किसी कारणवश वे परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके, वे भी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि जो नियोजित शिक्षक इस परीक्षा में सफल होंगे, उनको बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित नवनियुक्त शिक्षकों के बराबर वेतन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही उनको राज्यकर्मी की दर्जा भी दिया जायेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।