पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर मुसहरी टोला में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो भाई अखिलेश ऋषि और मिथुन ऋषि के अलावा उनकी दादी अशिया देवी भी शामिल हैं। यह घटना अलग-अलग दिनों में हुई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और मेडिकल टीम हरकत में आ गई। डीएम कुन्दन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत मेडिकल टीम को प्रभावित क्षेत्र में भेज दिया गया है। डीएम ने आसपास के लोगों की भी जांच करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी तरह की बीमारी और अफवाह न फैले।
Also Read Story
परिवार का बयान
मृतक अखिलेश और मिथुन ऋषि के पिता वासुदेव ऋषि ने बताया कि अखिलेश 18 जुलाई को पंजाब से घर आया था और घर में कुछ खाया था। इसके बाद 19 जुलाई को उसके पेट में तेज दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई। 21 जुलाई को उसकी मां अशिया देवी, पोते की मौत के गम में चल बसीं। 22 जुलाई को मिथुन के पेट में भी अचानक दर्द उठा। उसे जीएमसीएच लाया गया, जहां इलाज के बाद वह झाड़-फूंक कराने चला गया और उसकी भी मौत हो गई।
डीएम ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाह न फैलाएं और यदि किसी तरह की परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। वहीं, सर्विलांस टीम भी मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।