शिक्षा विभाग उन सभी शिक्षकों के ख़िलाफ कार्रवाई करेगा, जो नई नियमावली के विरोध में प्रदर्शन में शामिल होंगे।
विभाग ने ट्विटर के माध्यम से एक सर्कुलर शेयर किया है, जिसमें आंदोलन में भाग लेने वाले शिक्षकों के ख़िलाफ कार्रवाई की बात कही गई है।
Also Read Story
दरअसल, सरकार ने हाल ही में नई अध्यापक नियुक्ति नियमावली जारी की है। इसी को लेकर कई जगहों पर शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
जारी सर्कुलर में विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप-निदेशक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को आंदोलन में भाग लेने वाले शिक्षकों के ख़िलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसमें कहा गया है कि यदि कोई भी स्थानीय निकाय के नियोजित शिक्षक अथवा अन्य कोई भी सरकारी कर्मी नई अध्यापक नियुक्ति नियमावली के विरोध में किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन या अन्य सरकार विरोधी कार्यक्रमों में भाग लेते हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई अविलंब सुनिश्चित की जाएगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
