बिहार के रघुनाथपुर, बक्सर में हुई रेल दुर्घटना में कुल चार लोगों की मृत्यु हुई है और 77 लोग घायल हैं। दिल्ली से आ रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मरने वालों में किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत सपटिया बिशनपुर गाँव का एक युवक भी शामिल है। उसकी पहचान मृतक अबु ज़ैद के रूप में हुई है।
वह आठ अक्टूबर को बागडोगरा एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ कर अपनी बहन को दिल्ली एयरपोर्ट छोड़ने गया था। अबू ज़ैद की बहन सऊदी अरब जा रही थीं, जहां उनके पति एक मस्जिद की देखरेख का काम करते हैं।
Also Read Story
दिल्ली से किशनगंज लौटने के लिए वह बुधवार को नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हो गया, लेकिन अपनी मंज़िल से करीब 460 किलोमीटर दूर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसे का शिकार हो गया।
अबु ज़ैद परिवार का एकलौता बेटा था और उसकी दो बहनें हैं जिनमें एक का विवाह हो चुका है। घर में मां और छोटी बहन हैं, जो घर के इकलौते बेटे की मौत के बाद सदमे में हैं। अबू ज़ैद के पिता 15 वर्ष पहले ही चल बसे थे जिसके बाद घर की सारी ज़िम्मेदारी उसी के ऊपर थी।
अबू ज़ैद के परिजन साकिब जिया ने बताया कि नार्थ ईस्ट ट्रेन हादसे की खबर मिलते ही घर वालों ने अबू ज़ैद के साथ सफर कर रहे उसके ममेरे भाई ज़फरुल इस्लाम को फ़ोन किया, लेकिन अबू ज़ैद का पता नहीं चला। कुछ देर बाद घर पर ज़फरुल ने फ़ोन कर अबू ज़ैद की मौत की खबर दी।
घटना के बाद किशनगंज जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया है। वहीं एसडीएम लतीफुर रहमान ने कहा कि विभागीय प्रक्रिया कर मृतक अबू ज़ैद की मां के नाम पर 20,000 रुपये का चेक जारी किया गया है। एसडीएम ने आगे बताया कि व्हाट्सप्प के मध्यम से खबर मिली है कि घटनास्थल पर मौजूद मृतक के ममेरे भाई ज़फरुल इस्लाम को अबू ज़ैद की मां के नाम 4 लाख रुपये का चेक दिया गया है।
बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया है। वहीं, रेल प्रशासन मृत यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी गई है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।