बिहार के अररिया ज़िले में एक अद्वितीय धार्मिक सौहार्द का प्रतीक है। जिले के फारबिसगंज अंतर्गत चौरा परवाहा गाँव के स्कूल के प्रांगण में लगभग 250 साल से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है, जो न केवल धार्मिक आस्था को प्रदर्शित करता है बल्कि हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच की गहरी एकता और आपसी भाईचारे की मिसाल भी पेश करता है।
भागकोहलिया पंचायत के वार्ड नंबर 14 में स्थित इस दुर्गा मंदिर के बारे में स्थानीय लोग बताते हैं कि ये मुगलकालीन सूबेदार मीर साहब के शासनकाल में बनाया गया था। मीर साहब ने सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए मुस्लिम बहुल क्षेत्र में दुर्गा मंदिर का निर्माण कराया, जबकि हिंदू बहुल क्षेत्र में इमामबाड़ा बनवाया। आज भी, दोनों समुदाय के लोग इन धार्मिक स्थलों की रक्षा करते हैं और किसी भी प्रकार का भेदभाव या विवाद यहां कभी नहीं हुआ।
Also Read Story
स्थानीय पुजारी कृष्णानंद झा ने बताया कि यह मंदिर 250 साल से भी अधिक पुराना है। वह कहते हैं कि मंदिर मीर साहब द्वारा मुस्लिम क्षेत्र में बनवाया गया और आज भी इसकी देखरेख मुस्लिम समुदाय करता है। इसके बदले में, हिंदू समुदाय इमामबाड़े की देखरेख करता है। यह हमारे पूर्वजों द्वारा स्थापित एक अनूठी परंपरा है जिसे हम आज भी निभा रहे हैं। मंदिर के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह उर्फ़ पंकज सिंह ने बताया कि भागकोहलिया पंचायत का यह एकमात्र दुर्गा मंदिर है। वहीं मंदिर के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह उर्फ़ पंकज सिंह बताते हैं कि ये क्षेत्र का एकमात्र मंदिर है।
फारबिसगंज का यह इलाका आज भी अपने पूर्वजों की उस विरासत को संभाले हुए है, जो धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। यहां के लोगों का मानना है कि मीर साहब द्वारा स्थापित यह परंपरा हमें यह सिखाती है कि भले ही धर्म अलग हो, लेकिन मानवता और एकता से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि नवरात्रि का पर्व यहां बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है और इसमें हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।