कटिहार के कदवा प्रखंड अंतर्गत चन्दहर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चन्दहर के जर्जर और ख़स्ता हालत का मामला शुक्रवार को बिहार विधानसभा में उठा। इसको लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि इस स्कूल में 42 लाख 38 हज़ार रुपये से चार कमरों का भवन निर्माण किया जायेगा।
दरअसल, कटिहार के कदवा से कांग्रेस विधायक डॉ. शकील अहमद ख़ान ने स्कूल के जर्जर स्थिति में होने को लेकर बिहार विधानसभा में तारांकित प्रश्न पूछा था।
Also Read Story
जवाब में शिक्षा विभाग की तरफ़ से बताया गया, “विद्यालय में नामांकित छात्र/छात्राओं व पदस्थापित शिक्षकों की संख्या के सापेक्ष अतिरिक्त वर्गकक्ष के निर्माण की आवश्यकता है। एक वर्गकक्ष जो जर्जर है, को तोड़कर उसके स्थान पर दो अतिरिक्त वर्गकक्ष भूतल पर व दो वर्गकक्ष प्रथम तल पर कुल चार वर्गकक्ष निर्माण कराने हेतु प्राक्कलन तैयार कराया गया है, जो 42 लाख 38 हज़ार रुपये है। इस वित्तीय वर्ष में अतिरिक्त वर्गकक्ष का निर्माण कराया जायगा।”
उल्लेखनीय है कि ‘मैं मीडिया’ ने प्राथमिक विद्यालय चन्दहर की ख़स्ता हालत और स्कूल में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर “बिहार का खंडहरनुमा स्कूल, कमरे की दीवार गिर चुकी है – ‘देख कर रूह कांप जाती है” शीर्षक से विस्तृत ख़बर प्रकाशित की थी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।