बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग ने ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना’ के तहत अररिया जिले के सिकटी प्रखंड में एक बड़े पुल के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। यह पुल पंचायत कुर्साकाटा (थेगापूर पंचायत) में चौक रोड 18 मील चौक से टिरा गाँव जानेवाली सड़क पर बकरा नदी के ऊपर बनाया जाएगा।
इस उच्चस्तरीय आरसीसी पुल (HL 160M RCC पुल) की कुल लंबाई 536.640 मीटर निर्धारित की गई है। इसके निर्माण पर अनुमानित 63.31267 करोड़ रुपये (तिरेसठ करोड़ इकतीस लाख छब्बीस हजार सात सौ रुपये मात्र) की लागत आएगी। इस राशि के लिए विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।
Also Read Story
यह स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग की संकल्प संख्या 3012 (दिनांक 13.09.2024) एवं संकल्प संख्या 1438 (दिनांक 17.04.2025) के आलोक में दी गई है, जिसके तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलों का निर्माण, संचालन और प्रबंधन किया जाना है।
इस पुल को लेकर ‘मैं मीडिया’ ने कई बार खबर की है।
जून 2022 में हमने खबर की थी – “पुल कहीं और, नदी कहीं और… अररिया में सरकार को चकमा देता विकास”
वहीं, जून 2024 में निर्माणाधीन परड़िया पुल के दो पिलर और उस पर लगे स्लैब ज़मींदोज़ हो गए तो तब हमने ग्राउंड रिपोर्ट की थी – “अररिया में क्यों भरभरा कर गिर गया निर्माणाधीन पुल- ग्राउंड रिपोर्ट“
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।