बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास और अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास के सुचारू संचालन के लिए 91 छात्रावास प्रबंधकों के पद सृजित किए हैं। इसके लिए कुल संभावित वार्षिक व्यय राशि 4,39,74,840 रुपये स्वीकृत की गई है।
इन प्रबंधकों की नियुक्ति के माध्यम से छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को सुरक्षित शैक्षणिक माहौल, कमरे का प्रबंधन, मूलभूत सुविधाएं, और सुरक्षा प्रदान की जाएगी। साथ ही, छात्रावासों का रखरखाव और छात्रों की गतिविधियों पर निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। इस कदम से छात्रावास में रह रहे पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।