किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक इजहार असफी का धमकी भरा वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक शिक्षक को जेल के अंदर अपने गुंडों से पिटवाने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनके बेटे मोहम्मद इम्तियाज असफी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया और उसमें विधायक इजहार असफी को भी टैग किया है।
घटना किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के अपग्रेडेड उच्च विद्यालय, अहमदनगर मोधो में 31 जुलाई 2024 को हुई, जब विधायक इजहार असफी एक स्कूली छात्र की पिटाई के मामले में आरोपी शिक्षक से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शिक्षक को धमकाते हुए कहा कि, “दो दिन में जेल के अंदर ही तुम्हारा गत करवा देंगे। जेल में 90% आदमी हमारे लोग हैं, जिनमें चोर, बदमाश, और हत्यारे शामिल हैं। बाहर में तुम्हारा कुछ नहीं होगा, तो जेल के अंदर ही तुम्हारा गत करवा देंगे।”
Also Read Story
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे विधायक के बयान की आलोचना हो रही है। बता दें कि इजहार असफी 2020 में AIMIM के टिकट पर कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने थे, लेकिन बाद में वे राजद में शामिल हो गए।
इस विवादित वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक इजहार असफी ने कहा कि वीडियो को सही से सुनने और देखने की जरूरत है।
वहीं, उनके विरोधी जदयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह प्रधानमंत्री हो, मुख्यमंत्री हो या विधायक।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।