सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपट्टी स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना हुई है। छात्रों के आपसी विवाद में एक छात्र ने दूसरे छात्र को गोली मार दी। गोली दस वर्षीय छात्र आसिफ के हाथ की हथेली पर लगी। उसे तात्कालिक रूप से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, घायल छात्र की स्थिति स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद, पीड़ित छात्र के परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। नाराज लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और इसके बाद NH 327 ई सड़क को लालपट्टी के समीप जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि घटना के दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Also Read Story
घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज पुलिस प्रशासन, एसडीपीओ और एसडीएम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि घायल छात्र की हालत ठीक है और स्कूल के संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, “एक छात्र अपने घर से स्कूल बैग में पिस्टल लेकर आया था। असेंबली के समय गोली चली, जिससे आसिफ नाम के बच्चे को गोली लगी। आरोपी छात्र की उम्र 6-7 वर्ष है।” पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और स्कूल के डायरेक्टर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
सुपौल पुलिस ने ट्वीट कर बताया, “प्राइवेट स्कूल सेंट जोसेफ में एक बच्चे ने दूसरे साथी को गोली चलाई है। थानाध्यक्ष त्रिवेणीगंज त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे।”
पीड़ित बच्चे के परिजनों के अनुसार, आरोपी बच्चे के पिता का नाम मुकेश कुमार यादव है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।