बीती रात मद्यनिषेध इकाई पटना को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर सशस्त्र बल के साथ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिलीगुड़ी से बहादुरगंज की तरफ आ रहे एक ट्रक की तलाश शुरू की।
एनएच 27ई पर मीर भीता गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक लाल रंग का ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर UP 38AT3465) नजर आया, जिसमें एक बड़े ट्रांसफार्मर जैसा कंटेनर लदा हुआ था। संदेह होने पर पुलिस ने ट्रक की जांच की। अत्यधिक बारिश और कंटेनर खोलने के उपकरण नहीं होने के कारण ट्रक को कब्जे में लेकर थाने लाया गया।
Also Read Story
थाने पर गैस कटर की मदद से कंटेनर को काटने पर 572 कार्टूनों में 5148 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।
तत्पश्चात, ट्रक के चालक शेर मोहम्मद पिता शाहनवाज और शाह आलम पिता मेहंदी हसन, दोनों निवासी जड़ौदा थाना किठौर जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
इस बड़ी बरामदगी से शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है और पुलिस की सतर्कता से अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।