बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार ज्यूडिशियल सेवा की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम शुक्रवार को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। मुख्य परीक्षा में 463 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
सफल घोषित उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटि के 185, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 46, अनुसूचित जाति के 84, अनुसूचित जनजाति के 6, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 88 और पिछड़ा वर्ग के 54 उम्मीदवार शामिल हैं।
Also Read Story
परिणाम में दिव्यांगता के आधार पर क्षैतिज आरक्षण के प्रावधान के तहत 6 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।
सफल उम्मीदवारों को अब साक्षात्कार में भाग लेना होगा। साक्षात्कार के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन व साक्षात्कार के आयोजन के सम्बन्ध में सूचना अलग से प्रकाशित की जायेगी।
बताते चलें कि बिहार ज्यूडिशियल सेवा के लिये मुख्य (लिखित) परीक्षा का आयोजन पिछले साल 25-29 नवंबर के बीच किया गया था। परीक्षाएं सिर्फ पटना अवस्थित परीक्षा केन्द्रों पर हुई थीं, जिसमें 1,489 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।