बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अंकेक्षण अधिकारी (Assistant Audit Officer) मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। मुख्य परीक्षा में 363 उम्मीदवार सफल हुए हैं। आयोग ने सभी सफल अभ्यर्थियों की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की है।
सफल उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटि के 137, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 37, अनुसूचित जाति के 55, अनुसूचित जनजाति के 5, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 69, पिछड़ा के 50 और पिछड़ा वर्ग की 10 महिलाएं शामिल हैं।
अब इन सफल अभ्यर्थियों को आयोग की तरफ से आयोजित साक्षात्कार परीक्षा में भाग लेना होगा। साक्षात्कार परीक्षा के आयोजन के संबंध में आयोग द्वारा अलग से सूचना प्रकाशित की जायेगी।
बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने पिछले साल (2022 में) 5-7 नवंबर के बीच पटना अवस्थित परीक्षा केंद्रों पर सहायक अंकेक्षण अधिकारी (Assistant Audit Officer) मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।