बिहार में पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे अब हकीकत बनने की ओर बढ़ रहा है। इस परियोजना के लिए सरकार ने 3,436.2 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण करने की मंजूरी दी है। इस परियोजना पर कुल ₹18,042.14 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
यह 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे राज्य के दो प्रमुख शहरों पटना और पूर्णिया को जोड़ने वाला सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क होगा। यह हाईवे 244.93 किलोमीटर लंबा बनेगा। इस परियोजना के तहत 21 बड़े पुल, 140 लघु पुल, 9 रोड ओवर ब्रिज (ROB) और 21 इंटरचेंज का निर्माण किया जाएगा।
Also Read Story
किन इलाकों से गुजरेगा यह एक्सप्रेसवे?
यह एक्सप्रेसवे वैशाली जिले के मीर नगर, सराय से शुरू होगा, जो हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोर लेन NH-22 से 3 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। यह मार्ग समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और मधेपुरा से होकर पूर्णिया में गुलाबबाग के पास NH-27 से जुड़ जाएगा।
इस एक्सप्रेसवे का विस्तृत रूट इस प्रकार रहेगा:
0.0 KM: मीर नगर, सराय (हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोर लेन NH-22 से शुरू)
22 KM: लक्ष्मणपुर के दक्षिण से
45 KM: सारंगपुर-सरायरंतन के बीच से, NH-322 पर
82 KM: जहागीरपुर – रोसड़ा के बीच से
111-113 KM: कुशेश्वर स्थान के दक्षिण से
127 KM: राजनपुर-बघवा से 2-3 किमी दक्षिण से
136 KM: खोजूचक, NH-231 के ऊपर से
169-170 KM: रेशना-अरार के बीच से NH-106
183 KM: बभनगामा, बिहारीगंज-मुरलीगंज SH-92 से
234 KM: पूर्णिया शहर के उत्तर से
244.93 KM: चाँद भट्टी, गुलाबबाग से 3 किमी पूरब में NH-27 से जुड़ेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।