बिहार: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अररिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले की पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 19 लाख रुपये मूल्य का स्मैक और 1.62 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी एसपी अमित रंजन ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान दी।
एसपी ने बताया कि सिकटी थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के खोरागाछ में नशे का अवैध कारोबार चल रहा है। इस सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह की देखरेख में सिकटी और बरदाहा थाना अध्यक्षों की एक टीम गठित की गई। टीम ने खोरागाछ स्थित भपटीया गांव के काली चौक पर छापेमारी की, जहां तस्कर जितेंद्र सिंह अपने सहयोगी पवन कुमार भारती के साथ स्मैक की बिक्री कर रहा था। पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
Also Read Story
184 ग्राम स्मैक और नगद 1.62 लाख रुपये बरामद
पुलिस की तलाशी में तस्करों के पास से 184 ग्राम स्मैक, जिसकी कीमत करीब 19 लाख रुपये है, और 1.62 लाख रुपये नगद बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ सिकटी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार जितेंद्र सिंह पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है और उसके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं।
एसपी अमित रंजन ने बताया कि अररिया पुलिस ने 1 सितंबर से 7 अक्टूबर तक नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। इस अवधि में पुलिस ने 815 किलोग्राम गांजा, जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है, 783 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत 78 लाख रुपये है, और 132 लीटर अवैध नशीली कफ सिरप जब्त की है। इस अभियान के दौरान अब तक कुल 47 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा कि अगर इसी तरह सफलता मिलती रही तो जल्द ही नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सकेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।