कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र के बभनी गांव में शादी समारोह में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में आग लग गई। दरअसल, सिलिंडर से गैस रिसाव होने के कारण आग लगी, जिस कारण शादी समारोह में अफरातफरी मच गई।
आग बुझाने के क्रम में 10 लोग झुलस गए। आनन-फानन में सभी को प्राणपुर स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां सभी ज़ख़्मी लोगों का इलाज चल रहा है। एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
Also Read Story
वहीं, ज़ख़्मी लोगों के परिजन ने बताया कि इलाज के दौरान ड्रेसिंग करने वाले अस्पताल कर्मियों ने ड्रेसिंग के लिए पैसे की मांग कर दी। परिजनों ने इसकी शिकायत सदर अस्पताल के पदाधिकारी से की है।
सिलिंडर से लदे ट्रक में आग
वहीं, एक अन्य मामले में कटिहार में एक बड़ा हादसा होते-होते टला। दरअसल, प्राणपुर से पूर्णिया जा रहे गैस सिलिंडर से लदे ट्रक में भीषण आग लग गई। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, सभी गैस सिलिंडर खाली थे। यह हादसा सुरतुलसी कॉलेज के समीप हुआ।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।