कटिहार जिले के समेली प्रखंड के पूर्वी चांदपुर पंचायत के विषनीचक गांव में बीते तीन दिनों से हो रही तेज बारिश और आंधी तूफान ने केला किसानों की कमर तोड़ दी है। आंधी और बारिश के चलते सैकड़ों एकड़ में फैली केले की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
समेली प्रखंड के केले किसानों ने बताया कि उनके गांव में करीब 100 एकड़ में केले की फसल लगाई गई थी, जो 24 तारीख की रात आए आंधी तूफान में तबाह हो गई।
Also Read Story
किसानों का कहना है कि नुकसान इतना ज्यादा है कि वे खेत में पड़ी हुई केले की फसल को भी नहीं उठा पा रहे हैं। किसानों ने जिला पदाधिकारी कटिहार से मांग की है कि जल्द से जल्द सही सर्वे कर मुआवजा प्रदान किया जाए।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।